व्हाट्सएप चैट को Android से iOS में कैसे ट्रांसफर करें?

वॉट्सऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए डेटा बैकअप बहुत जरूरी होता हैं। यूजर्स आमतौर पर सभी अपनी बातें और डेटा का बैकअप जरूर रखते हैं,लेकिन यूजर्स के सामने समस्या तब आती हैं जब यूजर ऐंड्रॉयड से iOS में शिफ्ट करते हैं। ऐसे में यूजर्स के चैट बैकअप करने में समस्या आती हैं। 

वॉट्सऐप चैट को एक प्रचालन तंत्र से दूसरे प्रचालन तंत्र वाले डिवाइस पर शिफ्ट करने में समस्या आती हैं। ऐंड्रॉयड और आईफोन के साथ भी ऐसा ही होता हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह हैं गूगल बैकअप का iOS डिवाइस और आईक्लाउड का ऐंड्रॉयड डिवाइस को सपॉर्ट ना करना।आपको यहां कुछ ऐसे तरीके या ट्रिक बता रहें है जिससे आप OS शिफ्ट करने की स्थिति में भी आप अपनी चैट सेव कर सकते हैं।

चैट को ईमेल कैसे करें?

  • वॉट्सऐप चैट को ईमेल करना सबसे आसान हैं।यह एक ऐसा फीचर हैं जिससे आप पूरी चैट को ईमेल पर सेव भी कर सकते हैं।
  • आपको अपनी चैट को ईमेल के ड्राफ्ट में सेव करनी होगी । 
  • उसके बाद आपको सबसे पहले वॉट्सऐप की सेटिंग में जाना होगा।
  • सेटिंग में जाने के बाद दिए गए चैट हिस्ट्री में जाकर ईमेल चैट ऑप्शन में जाएं। 
  • वहां टारगेट में जाकर चैट को सिलेक्ट करें।

वॉट्सऐप मेसेंजर में नहीं सेव होगी आपकि चैट!

  • आपको अब अपने नए स्मार्टफोन पर ईमेल को ओपन करना होगा।
  •  आपको ईमेल के ड्राफ्ट में सेव किया गया चैट दिखाई देगा। 
  • आपको बता देंते हैं कि इस ट्रिक से चैट आपके वॉट्सऐप मेसेंजर ऐप पर ट्राँसफर नहीं होगी। 
  • आपको इसका फायदा बस यह हैं कि पुराने चैट ईमेल में सेव रहेंगी और जरूरत पड़ने पर मेल अकाउंट में जाकर आप ऐक्सेस कर सकेंगे।

व्हाट्सएप में Invisible मोड को  ऐकटिव कैसे करें।

व्हाट्सएप एक ऐसा उपयोग हैं जिसे  सबसे अधिक डाउनलोड किया जाता हैं। इसमें ऐसे कई प्रकार के कार्य भी किए जाते हैं जो दिन-प्रतिदिन के आधार पर बहुत उपयोगी होते हैं।लेकिन इस एप के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐप में पूरी तरह से किसी का ध्यान कैसे नहीं जाता हैं ताकि किसी को पता न चले कि आप इंटरनेट के सीधे संचार संपर्क में हैं या नहीं।

 आपको जानकारी प्राप्त करने के लिए ऐप के कुछ कार्यों को निष्क्रिय और सक्रिय करना होगा जो अब मार्क जुकरबर्ग के मेटा से संबंधित हैं ।लेकिन व्हाट्सएप पर निंजा मोड या Invisible मोड प्राप्त करने के लिए आपको कुछ चीजों को छोड़ना होगा ।

व्हाट्सएप में Invisible मोड को कैसे ऐकटिव करें।

अदृश्य या Invisible नाम

  • उसके लिए आपको अस्त पर जाना  होगा।
  • फिर आप अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें ।
  • वहां पर आपका नाम दिखाई देगा।
  • उस संपर्क को वहां लिखें और पारदर्शी इमोजी को कॉपी करें।
  • फिर उसे अपने नाम और वॉइला के स्थान पर पेस्ट करें।
  • उसी क्षण से कोई भी और आपका नाम नहीं देखेगा और वह अदृश्य दिखाई देगा।

रिक्त राज्य

  • व्हाट्सएप के प्रोफाइल के नाम से  सेटिंग्स पर दर्ज करें ।
  • आपको वहां पर अपनी प्रोफाइल फोटो में जाना होगा ।
  • अपनी इमेज पर क्लिक करें और आप अनुभाग जानकारी देखेंगे ।
  • आमतौर पर इसे उपलब्ध की स्थिति के साथ पाया जाता हैं ।
  • फिर इस लिंक को एंटर करों और अब ब्लैंक टेक्स्ट को कॉपी करें।
  • आप इसे फिर अपने नए राज्य वॉइला में पेस्ट करें फिर सब कुछ खाली हो जाएगा।

व्हाट्सएप पर अदृश्य टेक्स्ट या संदेश को कैसे भेजें।

ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने व्हाट्सएप लॉन्च किया हैं और साथ हि नए विशेषताएं की तलाश यूजर्स को होती हैं।इसमें सबसे अच्छी बात यह हैं कि इसे अपने मोबाइल युक्ति पर रखने के लिए आपको कोई आवेदन स्थापित करने की जरूरत नहीं हैं।

व्हाट्सएप में अदृश्य या Invisible टेक्स्ट में आप किसी के चेक को कोपी करने की ख़ासियत होती हैं, फिर बस उसकी सामग्री पूरी तरह से खाली होती हैं।आपको इसे प्राप्त करने के लिए यूनिकोड कीबोर्ड का सहारा लेना बहुत जरूरी हैं। 

यहां आपको सभी स्टेप्स दिखाते हैं।

  • आपको सबसे पहले व्हाट्सएप में जाना होगा ।
  • आप वहां उस बातचीत का चयन करें जहां आप अदृश्य या Invisible पाठ भेजना चाहते हैं ।
  •  यह हो जाने के बाद यूनिकोड वेबसाइट पर जाएं या उस लिंक को दर्ज करें ।
  • यह वर्ण U + 2800 हैं जिसमें एक अदृश्य पाठ हैं।
  • आपको इसी तरह व्हाट्सएप में अदृश्य टेक्स्ट को सक्रिय करने की स्थिति में आपके सभी संदेश दिखाई देंगे। 
  • अब  वहां बॉक्स हैं उसमें जो हैं उसे कॉपी और पेस्ट करें ।
  • अगर आप इसे कई बार पेस्ट करते हैं, तो अदृश्य टेक्स्ट बढ़ जाएगा।
  • इसके साथ हि आप हमेशा इमोजी या व्हाट्सएप पर स्पष्टीकरण देना कभी न भूलें।

व्हाट्सएप ऐप के नए फिचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए।

आज कि दुनिया में सबसे ज्यादा लोग सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं।लेकिन उन  एप्स में से सबसे ज्यादा वॉट्सएप का इस्तेमाल किया जा रहा हैं।वॉट्सएप भारत ही नहीं पूरे विश्व की सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली मैसेजिंग ऐप हैं।वॉट्सएप की कंपनी, ऐप में कुछ समय से काफी सारे बदलाव कर रही हैं।

व्हाट्सएप ऐप में कुछ नई सुविधाएं हैं जिससे जुड़ने कि योजना बना रहे हैं,और इस बार ये फीचर वॉयस वीडियो कॉल या वॉयस नोट्स पर केंद्रित नहीं हैं,लेकिन फोटो से जुड़ा हैं।व्हाट्सएप ऐप यूजर्स को ऐप में ही इमेज को भेजने से पहले एडिट करने के लिए कई तरह के ऑप्शन दिए जाएंगे,आपको ऐसे में कोई थर्ड पार्टी या कोई और ऐप से फोटो को एडिट कर के उसे भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा बताया गया हैं कि लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बिल्ट-इन मीडिया एडिटर में दो नई पेंसिल जुड़ रही हैं WABetaInfo। इसका मतलब यह हैं कि व्हाट्सएप ऐप में जल्द ही तीन पेंसिल आ सकती हैं।लेकिन यूजर्स द्वारा भेजे जाने से पहले ही इमेजेस और स्क्रीनशॉट पर पेंट करने के लिए एक पेंसिल थी,अब तक केवल रंग की पेशकश की गई थी।अब यूजर्स तीन आकारों के बीच भी चुनने का काम कर सकते हैं।

लेकिन जल्द यूजर्स को तीन साइज़ की पेंसिल मिलेगी जो यूजर्स की फोटो और स्क्रीनशॉट एडिटिंग में मदद करेंगी।

आइए जानते हैं नई फिचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए।

ब्लर फीचर

व्हाट्सएप ऐप अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया ब्लर फीचर लाने के लिए भी तैयारी कर रहा हैं।जो यूजर्स को फोटो भेजने से पहले उसके कुछ हिस्सों को ब्लर करने में आपकी मदद करेंगा।यह फीचर यूजर्स के लिए बहुत काम का हो सकता हैं।अगर कोई यूजर डेटा के साथ बहुत सारे स्क्रीनशॉट भेजते हैं तो यह बहुत उपयोगी हो सकता हैं।इस फीचर की सहायता से आप भेजते समय ही फोटो में किसी चीज को ब्लर कर सकेंगे।

उदाहरण के लिए,आप कि किसी चैट के उस हिस्से को क्रॉप नहीं कर सकते जो बातचीत के बीच में हैं।यूजर्स को अभी तक इसके लिए थर्ड पार्टी के मीडिया ऐप का सहारा लेना पड़ता हैं।लेकिन,यह जल्द ही अब खत्म हो सकता हैं।यह दोनों फीचर्स अभी व्हाट्सऐप पर उपलब्ध नहीं हैं।लेकिन हमेशा कि तरह,आईओएस और एंड्रॉयड के व्हाट्सऐप बीटा वर्जन में सबसे पहले ये फीचर आने की उम्मीद हैं।

चैट बबल की डिजाइन में कुछ बदलाव। 

वेबबिटाइनफो कंपनी प्लान नई फिचर व्हाट्सएप बिटा वर्जन। ऐसा बताया जा रहा हैं कि वॉट्स एप अपने चैट बबल्स की डिजाइन को बदल रहा हैं।अब वॉट्स एप पर चैट बबल बड़े आकार में गोल और हरें रंग के होंगे।उसके साथ ही,इनमें लाइट और डार्क मोड की सुविधा भी दि जा रही हैं।इस फीचर को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा हैं। 

वॉयस मैसेज को मिंलेगा नया इंटरफेस

वॉट्सएप के यूजर्स को काफी समय से इंतजार था नये बदलाव का जो वॉयस मैसेज में किए जा रहें हैं।एक नये इंटरफेस की वजह से यूजर अब वॉयस मैसेज भेजने से पहले उसे सुन पाएंगे और उन्हें भी डिलीट कर सकेंगे।

कॉन्टैक्ट कार्ड्स दिखेंगे सबसे अलग 

नए अपडेट में वॉट्सएप पर जो भी कॉन्टैक्ट्स हैं,उनकी जानकारी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला इन्फो बटन अब कॉन्टैक्ट के नाम के बगल में शिफ्ट किया जा रहा हैं और प्रोफाइल फोटो अब एक स्क्वेयर बॉक्स में नहीं दिखेगा। 

मैसेज रिएक्शन्स 

अब इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह  यूजर्स वॉट्सएप पर भी मैसेज को लॉन्ग-प्रेस करके उनपर इमोजी से रीएक्ट आप कर सकेंगे।आपको इमोजी की लिस्ट मैसेज के बिल्कुल नीचे दिखाई देंगे।आपका या सामने वाले इंसान का एप अपडेटेड नहीं हैं तो वॉट्सएप अपडेट की सूचना देंगा।आपको अगर मैसेज रिएक्शन फीचर यूज करना हैं या देखना हैं,तो ऐप को अपडेट करना बहुत जरूरी हैं। 

फोटो एडिटिंग टूल्स

‘ड्रॉइंग टूल्स’ नाम से एक नया अपडेट यूजर्स देखने को मिलेंगा और  तस्वीरों को एडिट करने में आपकी सहायता करेंगा।आप इन एडिटेड तस्वीरों पर स्टिकर भी ऐड कर सकेंगे‌।

पेमेंट शॉर्टकट 

नए अपडेट खास एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हो सकता हैं।वॉट्सएप के पेमेंट का ऑप्शन शॉर्टकट चैट बार में भी देख सकते हैं।ये शॉर्टकट एक अडिश्नल फीचर हैं और पेमेंट ऑप्शन को नहीं बदला जाएगा। 

वॉट्स एप के अपडेट्स में काफी सारे ऐसे नए फीचर हैं जिनका इंतजार यूजर्स काफी समय से कर रहे हैं।उनमें से कई सारे अपडेट्स किए जा रहे और कुछ ऐसे भी हैं जो फिलहाल टेस्टिंग फेज में हैं।

पीएम किसान मोबाइल ऐप के फायदे जानने के साथ जानें क्या-क्या सुविधाएं है इस ऐप में!

देश में किसान की अहमियत क्या है, यह तो सब जानते ही है। देश के प्रधानमंत्री ने हमारे देश के किसानों के लिए एक स्कीम की है लॉन्च। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको कोई दूसरी जगह जाने की जरूरत नहीं है। आपको बस घर बैठे ही स्मार्ट फोन में यह ऐप डाउनलोड करना है। इस योजना के तहत भारत का कोई भी किसान प्रति वर्ष घर बैठे ही 6000 रुपए पा सकता है। 2000 के तीन किश्तों में दिए जाएंगे यह रुपए!

  • देश के किसानों के खातों में अब तक 93,000 करोड़ रुपए हो चुके है ट्रांसफर।
  • PM-KISAN के तहत सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं।
  • यह भी बताया जा रहा है कि अब तक किसी सरकार ने इतनी बड़ी रकम किसानों के हाथ में नहीं दी है। 

जानें इस ऐप के लाभ एवं इस पर रजिस्ट्रेशन किस प्रकार किया जाए!

जब 2018 में इनफॉर्मली शुरुआत की गई थी तब रूल था कि जिसके पास कृषि योग्य खेती 2 हेक्टेयर (5 एकड़) है उसी को लाभ मिलेगा। किन्तु, अब यह रूल बदल चुका है और इसका लाभ अधिक से अधिक लोग लें सके इसलिए सेल्फ रजिस्ट्रेशन का तरीका निकाला। क्योंकि, पहले लेखपाल, कानूनगो और कृषि अधिकारी के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाना होता था।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए –

  • आपके पास स्मार्ट फोन होना चाहिए, आधार कार्ड, बैंक में एकाउंट। 
  • आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऐप के जरिए भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
  • इस जानकारी के तहत आप pmkisan.nic.in  लिंक को खोलें और अपना रजिस्ट्रेशन करवाए।
  • यदि, कुछ दुविधा हो तो हेल्पलाइन नंबर डायल करें।

Attention alert feature – रखेगा आपको सुरक्षित – कानों में गाने सुनने की वजह से नहीं होगा नुकसान – बच्चों की रोने की आवाज़ तक सुनाई देगी!

फोन – आज के समय का सबसे मुख्य आविष्कार माना जाता है। हालांकि, उसके अपने ही फायदे और गैरफायदे है। किन्तु, फोन से भी ज़्यादा आज के समय में लोग संगीत सुनना पसंद करते हैं। चाहे वह हेड फोन पर हो, एफएम पर, या ईयरफोन लगाकर। 

अभी के समय में कई ऐसी चीजें आ गई है जिससे आप संगीत सुन सकें उसमें से एक पॉपुलर चीज़ है ईयरफोन। लोग जब इसे अपने कानों में डालते है तब के बाद उन्हें होश ही नहीं रहता की आसपास आख़िर चल क्या रहा है। कई बार इस कारण लोगों के साथ कई बड़ी दुर्घटना होती है। किन्तु, अब ऐसा नहीं होगा।

इस फीचर से अब ना तो किसी का समय खराब होगा ना किसी की जान जाएगी कानों में ईयरफोन डालने से।

अटेंशन अलर्ट फीचर!

Google अपने पिक्सल बड्स में अटेंशन अलर्ट फीचर , शामिल करने जा रहा है। जी हां, इसमें जो सेंसर लगे होंगे उसकी मदद से आपात स्थितियों पहचान में आ जाएगी और संगीत की ध्वनि धीमी हो जाएगी। इससे जो भी व्यक्ति के कानों में ईयरफोन होंगे उसमें से आवाज़ भी ऑटोमैटिकली धीमी हो जाएगी।  नया अपडेट गूगल के टच कंट्रोल हेडफोन में उपलब्ध है। 

किस तरह की आवाज़ सुनाई देगी!

  • एम्बुलेंस की आवाज़ भांप लेगा।
  • पुलिस के सायरन।
  • कुत्ते के भोंकने की!
  • बच्चों के रोने की।
  • ज़्यादा ज़ोर से भी यदि, कोई आवाज़ हो वह तक पता चल जाएगा आदि।

गूगल अपने पिक्सल बड ईयरफोन के लिए इस आपातकालीन साउंड डिटेक्शन मोड का परीक्षण कर रहा है। इस मोड़ के जरिए यूजर को आसपास की स्थिति का अंदाजा लग सकेगा। फिलहाल इस फीचर का परीक्षण चल रहा है। किन्तु, एक बात है की इससे बैटरी जल्द खर्च होगी।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • इसे Android-10 से लैस पिक्सल फोन की सेटिंग में जाकर कनेक्टेड डिवाइस का विकल्प चुनें।
  • फिर पिक्सल बड्स सेटिंग्स में जाए और साउंड में अलर्ट के बटन को ऑन या ऑफ करें।

Smart watch के फायदे – खरीदने से पहले जान लें यह बातें!

Smart watch के चलते लोगों का वक्त अभी बचने भी लगा है! चौंक गए होंगे इस बात से किन्तु यह आज के समय का सत्य है। जैसे-जैसे वक्त बदल रहा है वैसे-वैसे सब डिजिटल की ओर बढ़ रहे हैं। 

आपने कितनी बार लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि Smart watch लेना पैसे की बर्बादी है। दुर्भाग्य से, जो लोग यह कहते हैं वे बस समझ नहीं पाते हैं कि स्मार्टवॉच क्या करने में सक्षम है। यदि, आप ऐसा सोचते है तो इस पोस्ट के अंत तक आप निश्चिंत हो जाइए स्मार्ट वॉच खरीद कर आपने कोई गलती नहीं की है। आज के समय में स्मार्ट वॉच के जरिए आप समय बचाने और देखने के साथ-साथ अपनी सेहत का भी खयाल रख सकते है। 

इस लेख को पढ़ने के बाद आप इस बात को स्वीकार कर लेंगे कि 

“स्मार्ट फोन से बेहतर Smart watch है”!

हाँ, यह भी सत्य है कि थोड़ा फर्क तो दोनों में है ही जो अभी तक संपूर्ण नहीं हुआ गई। किन्तु, सारे फीचर्स जो फोन में होते है वह स्मार्ट वॉच में भी है। 

तो बिना वक्त गंवाए आइए जानते है, Smart watch के फायदे!

समय के अलावा भी है फ़ायदे 

जी हाँ, अक्सर लोगों को यही लगता है कि स्मार्ट वॉच और सामान्य वॉच में कोई अंतर नहीं है। किन्तु, सत्य तो यह है कि स्मार्ट वॉच के बहुत सारे फ़ायदे है वो भी स्मार्ट फीचर्स के साथ। 

आज के समय में स्मार्ट वॉच के जरिए आप बहुत कुछ कर सकते है और अपना समय भी बचा सकते है। किन्तु, यह आपकी वॉच पर निर्भर है क्योंकि, कई water watch होती है और कई नहीं।

वजन का रखे ध्यान – Smart watch

स्मार्टवाच की विशेषताओं में से एक है कि उसमें फिटनेस ट्रैकिंग फीचर होता है। यह आपको अपने फिटनेस लक्ष्यों को बनाए रखने में मदद करेगा। इससे आप हर समय अपने सेहत का अच्छे से खयाल रख सकेंगे। सामान्य भाषा में कहें तो आप इससे हर समय यह ध्यान रख सकते है कि आप कितने कदम चलें है, और आपने कितनी कैलोरीज़ बर्न की है। 

हर समय का साथी

आप इससे हर समय पहन सकते है बिना किसी दर्द के। आपको इसे पकड़ना नहीं होता और नहीं यह कोई चुबने वाली चीज है। चाहे आप सोए हो चाहे जागते हो कहीं भी और कहीं भी आप इसे पहन सकते है। यदि आपके पास अपनी कलाई पर एक smart watch है, तो आपको अपने फोन को अपनी जेब से बाहर लाने की आवश्यकता नहीं है। आप वॉच की मदद से ही कॉल पर बात कर सकते है, या मैसेज का जवाब भी दें सकते है।

हार्ट रेट पर रखें निगरानी

हम इस भागदौड़ से भरी ज़िंदगी में काफी व्यस्त हो गए है। आज के समय की स्मार्ट वॉच आपके दिल के धड़कन का भी रखती है खयाल। चाहे आप चल रहें हो या बैठे हो आपके हार्ट का ध्यान भी रखेंगी आपकी स्मार्ट वॉच। इस डिवाइस में दो सेंसर होते हैं, जिन्हें हम ट्रांसमीटर और रिसीवर बोलते हैं। 

कोरोना है के नहीं यह भी जाने?

आप इस वॉच के जरिए आपकी सेहत का अच्छे से ध्यान रख सकते है। आपकी सांसों का भी रखें खयाल – smart watch!

अच्छी और गहरी है आपकी नींद?

कई स्मार्ट वॉच में आपकी नींद को ट्रैक करने का भी मॉनिटर होता है। जिससे आप कब, कितने बजे, और कितनी गहरी नींद लेते है वह जान सकते है। 

किन्तु हां, यह सत्य है कि सारे फीचर्स आपकी वॉच की क्वालिटी पर होते है।