मच्छर काटने से पड़ने वाले लाल रंग के चकत्तों और खुजली को दूर करेंगे ये 5 घरेलू उपाय!

दिन प्रतिदिन बीमारियाँ बढ़ रही है। जिसके चलते लोगों को सावधानी अधिक बरतनी पढ़ रही है। हर बदला मौसम उमंग नए फल-फूल और बदलाव लाता है! किन्तु, क्या आप जानते है, मौसम के बदलने से बीमारियाँ तो आती है किन्तु, उस बीमारी की फैलाने का काम मच्छर भी करते है। 

चाहे मच्छरों को भगाने के लिए कितनी ही दवाओं का इस्तेमाल किया जाए किन्तु, वह कई ना कई से पहुंच ही जाते है। मच्छर ना केवल सिर्फ एक का वायरस दूसरे में फैलाता है बल्कि, मच्छर के काटने से भी कई बीमारियाँ एवं एलर्जी होती है जो उनके अंदर पहले से होती है। 

मच्छर ना केवल नींद खराब करके पीड़ा देते है किन्तु, उसके काटने से जो लाल धब्बे होते है उससे हमारी स्किन पर भी असर होता है। 

यदि, कभी कोई त्योहार या खास अवसर में ऐसा हो तो क्या किया जाए?

आइए जानते है, ज़िद्दी मच्छरों के लाल दाग से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय!

ठंडा बर्फ देगा मच्छरों से हुए दर्द को मार!

बर्फ – यह जानकर हैरानी होगी? किन्तु, यह सत्य है कि ठंडा बर्फ मच्छर से हुई पीड़ा में आपको आराम देगा और शरीर में वायरस भी नहीं फैलेगा। बर्फ को संक्रमित जगह पर लगाने से दर्द में राहत मिलेगी और सूजन भी कम होने लगेगी!

नमक का पेस्ट!

नमक सब्जी में डालें तो स्वाद बढ़ता है और मच्छर के काटने कि जगह पर लगाएँ तो? घबराए नहीं सूजन को बढ़ाता नहीं कम करता है। नमक में पाए गए एँटीसेप्टिक गुण सूजन को कम करने में मदद करता है। नमक में पानी की कुछ बूंद डालें और पेस्ट बनाकर संक्रमित जगह पर लगाएँ!

शहद करेगा दर्द का The End!

शहद एक प्रिय और अधिक लाभकारी औषधि है! यह एँटीबैक्टीरियल और एँटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है। इसके इस्तेमाल से आपको काफी राहत मिलेगी। इसे लगाने से आपकी सूजन, खुजली और दर्द दोनों ही कम होगा। 

लहसुन है उपाय!

लहसुन के इस्तेमाल से मच्छर के काटे हुए दर्द को ठीक करने की भी क्षमता होती है। हालांकि, एक बात पर गौर करना अधिक आवश्यक है कि लहसुन को सीधे त्वचा पर लगाने से जलन अधिक होती है इसलिए लहसुन को कुचल लें और इसे लोशन या नारियल का तेल मिला कर लगाएँ!

तुलसी से होगा फुल्सी का अंत!

अधिकाँश इटालियन खाद्य पदार्थों में इस औषधि का प्रयोग किया जाता है और भारत में तो युगों से इसका इस्तेमाल हो ही रहा है। तुलसी में यूगेनोल नामक यौगिक होता है जो आपकी त्वचा में खुजली से राहत देता है।