अंडर आर्म्स को कैसे साफ करें? कालापन कैसे हटाए?

कुछ महिलाएं ऐसी हैं जो स्‍लीवलेस कपड़े, टी-शर्ट, गाउन और ब्लाउज पहनने कि इच्छा रखतीं हैं, वहीं कुछ महिलाएं तो ऐसी भी होती हैं जो ये सब कुछ पहनना तो चाहती हैं लेकिन अंडर आर्म्स की वजह से वो पहनने में हिचकती है।अंडर आर्म्स कि काली स्किन आपको शर्मिंदगी का अहसास दिलाती हैं,तो परेशान नहीं होइए क्योंकि यह केवल आपकी ही नहीं बल्कि आप जैसी लाखों औरतों की समस्‍या हैं।वैक्‍सिंग करवाना हिम्मत कि बात होती हैं और उसके दर्द को झेलना इतना आसान नहीं होता हैं और शेव करने से आपकी त्‍वचा पूरी तरह से साफ नहीं होती हैं। 

अंडरआर्म्स आपके शरीर का एक कमजोर अंग होता हैं, जो भले ही दिखता नहीं है, लेकिन इसकी खूबसूरती बहुत मायने रखती हैं।गर्मी के मौसम में पसीना बहुत ज्यादा आता हैं और हम पसीने की दुर्गंध से बचने के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं ,जिसकी वजह से स्किन काली पड़ने लगती हैं।कई बार टाईट फिटीगं के कपड़े, हार्मोन के बदलाव और स्मोकिंग की वजह से भी अंडरआर्म्स की स्किन काली पड़ने लगती है।

अंडरआर्म्स को साफ कैसे करें?

हल्‍के साबुन का उपयोग करें

ज्यादा स्ट्रोंग साबुन आपके शरीर की त्‍वचा के लिए अच्‍छा नहीं होता हैं।हल्के साबुन बहुत ही हार्श होते हैं,जो कि आपके शरीर में सूखापन पैदा करते हैं और ज्‍यादा पसीना निकालते हैं। उससे अच्‍छा यह हैं कि आप पानी में नींबू मिलाकर उससे नहाया करें।आप आर्म पैड़ का इस्‍तमाल भी कर सकते हैं, जिससे कपड़े ,पसीने या पाउडर के दाग नहीं पड़ते हैं।

परफ्यूम का इस्‍तमाल करें 

बाजार में तरह-तरह के डियो उपलब्‍ध होते हैं , और दावा भी करते हैं कि वह आपके अंडरआर्म को सफेद कर देगें। लेकिन आपको कोई भी परफ्यूम त्‍वचा पर डायरेक्‍ट नहीं लगानी चाहिए क्‍योंकि इससे आपकी त्‍वचा ज्‍यादा काली पड़ जाती है।आप केवल प्राकृतिक डियोड्रेंट जैसे, चंदन पाउडर या टैल्‍कम पाउडर का इस्तेमाल करें क्‍योंकि ये महकदार होते हैं। आपके शरीर को किसी भी प्रकार का कोई नुक्‍सान भी नहीं पहुंचाते हैं।

हेयर रिमूवल

अंडर आर्म्स में बाल होने की वजह से वहां कि त्‍वचा काली होने लगती हैं। अगर आप उस जगह को शेव करते हैं और बाद में हेयर रिमूविंग क्रीम लगाते हैं,उससे वह जग साफ हो जाती हैं।आप अपने बगल को ब्‍लीच काउपयोग करके सफेद और साफ बनाएं रख सकते हैं।

पसीनेदार आर्मपिट का इलाज

आप अपने अंडर आर्म्स को पसीने युक्‍त पाना चाहते हैं तो उसे सुखाने के लिए टावेल या टिशू का इस्तेमाल करें जिससे आपकी त्‍वचा काली न पड़े। अगर आप त्‍वचा पर बेसन और मुल्‍तानी मिट्टी लगातें हैं तो उससे अधिक पसीना नहीं आता और अंडरआर्म भी साफ हो जाता हैं।

कालापन कैसे हटाएं ?

एलोवेरा

आपकी स्किन के लिए एलोवेरा काफी फायदेमंद होता हैं।अंडर आर्म्स में से कालापन दूर करने के लिए एलोवेरा काफी फायदेमंद होता हैं।एलोवेरा आपकी स्किन को मुलायम करता हैं और इससे स्किन भी साफ होती हैं।

एलोवेरा में एलोसिन पाया जाता हैं,जो टायरोसिनेस नामक एंजाइम को रोकने मैं आपकि सहायता करता हैं।एलोवेरा प्राकृतिक रूप से एंटीबैक्टीरियल गुण हैं और इससे सूजन और इरिटेटेड त्वचा से भी आराम मिलता हैं।  

कैसे करें इस्‍तेमाल?

  • आपको एलोवेरा से कालापन दूर करना हैं तो उसके लिए एक कप गर्म पानी में एक चम्मच एलोवेरा जैल डालें।
  • उसके बाद दोनों को अच्छे से मिलाले और बाद में इसे कॉटन की मदद से अंडर आर्म्स पर लगाएं। 
  • 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें फिर आप इसे गुनगुने पानी से धो लें।

नींबू

नींबू के जूस में साईट्रिक एसिड मौजूद होता हैं।जिसमे प्राकृतिक एक्सफोलिएंट और इससेआप ब्लीच भी कर सकते हैं। यह आप कोअंडर आर्म्स की त्वचा को ब्लीच करने में मदद करता हैं।

कैसे करें इस्‍तेमाल?

  • सबसे पहले नींबू को काट लें।
  • फिर आधे टुकड़े से दो से तीन मिनट तक अंडर आर्म्स की त्वचा पर स्क्रब करें।
  • उसके बाद दस मिनट तक अंडर आर्म्स की त्वचा पर नींबू के जूस को ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
  • फिर बाद में त्वचा को पानी से धो लें।

हल्दी

हल्दी को चेहरे के मास्क के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिससे आपके चेहरे की रंगत निखर जाती हैं और दाग धब्बे दूर हो जाती हैं।इस पैक को अगर आप अंडर आर्म्स पर लगाएं तो काली त्वचा हल्की हो जाएगी। इसमें मौजूद दूध में लैक्टिक एसिड होता हैं जो डार्क अंडरआर्म को गोरा करने में मदद करता है।

कैसे करें इस्‍तेमाल?

  •  एक चम्मच हल्दी पाउडर,
  • एक चम्मच दूध,
  • एक चम्मच शहद,
  • इन सभी सामग्रियों को एक साथ मिला लें और फिर उसकी पेस्ट को अंडर आर्म्स पर लगा दें।
  • फिर उसके सूखने का इंतज़ार करें और फिर अंडर आर्म्स को पानी से धो लें।

आलू 

आलू का इस्तेमाल अंडर आर्म्स के कालेपन को दूर करने के लिए फायदेमंद होता हैं।आलू में ब्लीच और एंटी-इरिटैंट के गुण होते हैं।जो पिगमेंटेशन की वजह से पड़ने वाले दाग,धब्बे और खुजली से आलू जल्दि राहत दिलाता है।

कैसे करें इस्‍तेमाल?

  •  आलू को सबसे पहले छील लें और फिर उसे घिस लें।
  • घिसने के बाद आप आलू का रस निकाल लें और फिर उस रस में कपास डुबोकर अंडर आर्म्स पर लगा दें।
  • फिर उसे 10 से 15 मिनट के बाद त्वचा को पानी से धो दें।