Smart watch के फायदे – खरीदने से पहले जान लें यह बातें!

Smart watch के चलते लोगों का वक्त अभी बचने भी लगा है! चौंक गए होंगे इस बात से किन्तु यह आज के समय का सत्य है। जैसे-जैसे वक्त बदल रहा है वैसे-वैसे सब डिजिटल की ओर बढ़ रहे हैं। 

आपने कितनी बार लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि Smart watch लेना पैसे की बर्बादी है। दुर्भाग्य से, जो लोग यह कहते हैं वे बस समझ नहीं पाते हैं कि स्मार्टवॉच क्या करने में सक्षम है। यदि, आप ऐसा सोचते है तो इस पोस्ट के अंत तक आप निश्चिंत हो जाइए स्मार्ट वॉच खरीद कर आपने कोई गलती नहीं की है। आज के समय में स्मार्ट वॉच के जरिए आप समय बचाने और देखने के साथ-साथ अपनी सेहत का भी खयाल रख सकते है। 

इस लेख को पढ़ने के बाद आप इस बात को स्वीकार कर लेंगे कि 

“स्मार्ट फोन से बेहतर Smart watch है”!

हाँ, यह भी सत्य है कि थोड़ा फर्क तो दोनों में है ही जो अभी तक संपूर्ण नहीं हुआ गई। किन्तु, सारे फीचर्स जो फोन में होते है वह स्मार्ट वॉच में भी है। 

तो बिना वक्त गंवाए आइए जानते है, Smart watch के फायदे!

समय के अलावा भी है फ़ायदे 

जी हाँ, अक्सर लोगों को यही लगता है कि स्मार्ट वॉच और सामान्य वॉच में कोई अंतर नहीं है। किन्तु, सत्य तो यह है कि स्मार्ट वॉच के बहुत सारे फ़ायदे है वो भी स्मार्ट फीचर्स के साथ। 

आज के समय में स्मार्ट वॉच के जरिए आप बहुत कुछ कर सकते है और अपना समय भी बचा सकते है। किन्तु, यह आपकी वॉच पर निर्भर है क्योंकि, कई water watch होती है और कई नहीं।

वजन का रखे ध्यान – Smart watch

स्मार्टवाच की विशेषताओं में से एक है कि उसमें फिटनेस ट्रैकिंग फीचर होता है। यह आपको अपने फिटनेस लक्ष्यों को बनाए रखने में मदद करेगा। इससे आप हर समय अपने सेहत का अच्छे से खयाल रख सकेंगे। सामान्य भाषा में कहें तो आप इससे हर समय यह ध्यान रख सकते है कि आप कितने कदम चलें है, और आपने कितनी कैलोरीज़ बर्न की है। 

हर समय का साथी

आप इससे हर समय पहन सकते है बिना किसी दर्द के। आपको इसे पकड़ना नहीं होता और नहीं यह कोई चुबने वाली चीज है। चाहे आप सोए हो चाहे जागते हो कहीं भी और कहीं भी आप इसे पहन सकते है। यदि आपके पास अपनी कलाई पर एक smart watch है, तो आपको अपने फोन को अपनी जेब से बाहर लाने की आवश्यकता नहीं है। आप वॉच की मदद से ही कॉल पर बात कर सकते है, या मैसेज का जवाब भी दें सकते है।

हार्ट रेट पर रखें निगरानी

हम इस भागदौड़ से भरी ज़िंदगी में काफी व्यस्त हो गए है। आज के समय की स्मार्ट वॉच आपके दिल के धड़कन का भी रखती है खयाल। चाहे आप चल रहें हो या बैठे हो आपके हार्ट का ध्यान भी रखेंगी आपकी स्मार्ट वॉच। इस डिवाइस में दो सेंसर होते हैं, जिन्हें हम ट्रांसमीटर और रिसीवर बोलते हैं। 

कोरोना है के नहीं यह भी जाने?

आप इस वॉच के जरिए आपकी सेहत का अच्छे से ध्यान रख सकते है। आपकी सांसों का भी रखें खयाल – smart watch!

अच्छी और गहरी है आपकी नींद?

कई स्मार्ट वॉच में आपकी नींद को ट्रैक करने का भी मॉनिटर होता है। जिससे आप कब, कितने बजे, और कितनी गहरी नींद लेते है वह जान सकते है। 

किन्तु हां, यह सत्य है कि सारे फीचर्स आपकी वॉच की क्वालिटी पर होते है।

मच्छर काटने से पड़ने वाले लाल रंग के चकत्तों और खुजली को दूर करेंगे ये 5 घरेलू उपाय!

दिन प्रतिदिन बीमारियाँ बढ़ रही है। जिसके चलते लोगों को सावधानी अधिक बरतनी पढ़ रही है। हर बदला मौसम उमंग नए फल-फूल और बदलाव लाता है! किन्तु, क्या आप जानते है, मौसम के बदलने से बीमारियाँ तो आती है किन्तु, उस बीमारी की फैलाने का काम मच्छर भी करते है। 

चाहे मच्छरों को भगाने के लिए कितनी ही दवाओं का इस्तेमाल किया जाए किन्तु, वह कई ना कई से पहुंच ही जाते है। मच्छर ना केवल सिर्फ एक का वायरस दूसरे में फैलाता है बल्कि, मच्छर के काटने से भी कई बीमारियाँ एवं एलर्जी होती है जो उनके अंदर पहले से होती है। 

मच्छर ना केवल नींद खराब करके पीड़ा देते है किन्तु, उसके काटने से जो लाल धब्बे होते है उससे हमारी स्किन पर भी असर होता है। 

यदि, कभी कोई त्योहार या खास अवसर में ऐसा हो तो क्या किया जाए?

आइए जानते है, ज़िद्दी मच्छरों के लाल दाग से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय!

ठंडा बर्फ देगा मच्छरों से हुए दर्द को मार!

बर्फ – यह जानकर हैरानी होगी? किन्तु, यह सत्य है कि ठंडा बर्फ मच्छर से हुई पीड़ा में आपको आराम देगा और शरीर में वायरस भी नहीं फैलेगा। बर्फ को संक्रमित जगह पर लगाने से दर्द में राहत मिलेगी और सूजन भी कम होने लगेगी!

नमक का पेस्ट!

नमक सब्जी में डालें तो स्वाद बढ़ता है और मच्छर के काटने कि जगह पर लगाएँ तो? घबराए नहीं सूजन को बढ़ाता नहीं कम करता है। नमक में पाए गए एँटीसेप्टिक गुण सूजन को कम करने में मदद करता है। नमक में पानी की कुछ बूंद डालें और पेस्ट बनाकर संक्रमित जगह पर लगाएँ!

शहद करेगा दर्द का The End!

शहद एक प्रिय और अधिक लाभकारी औषधि है! यह एँटीबैक्टीरियल और एँटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है। इसके इस्तेमाल से आपको काफी राहत मिलेगी। इसे लगाने से आपकी सूजन, खुजली और दर्द दोनों ही कम होगा। 

लहसुन है उपाय!

लहसुन के इस्तेमाल से मच्छर के काटे हुए दर्द को ठीक करने की भी क्षमता होती है। हालांकि, एक बात पर गौर करना अधिक आवश्यक है कि लहसुन को सीधे त्वचा पर लगाने से जलन अधिक होती है इसलिए लहसुन को कुचल लें और इसे लोशन या नारियल का तेल मिला कर लगाएँ!

तुलसी से होगा फुल्सी का अंत!

अधिकाँश इटालियन खाद्य पदार्थों में इस औषधि का प्रयोग किया जाता है और भारत में तो युगों से इसका इस्तेमाल हो ही रहा है। तुलसी में यूगेनोल नामक यौगिक होता है जो आपकी त्वचा में खुजली से राहत देता है।

रामायण में बाल निकल रहा है क्या है रहस्य

बताया जा रहा है की राम चरित्र मानस रामायण के अध्याय बालकाण्ड पेज पर से बाल जैसी चीज निकल रही है। ऐसा एक नहीं बल्कि कई रामायण में से निकलना बताया जा रहा है।

आज के ज़माने के लोग इस्पे विस्वास नहीं कर रहे है , पर जैसे ही रामायण में बाल देखते है उनको विश्वास हो जाता है कि खबर सच्ची है

किस रामायण में बाल निकल रहा

बाल उसी रामायण में निकल रहा है जो रामायण जागृत की गई हो मतलब जिसे बार बार पढ़ा गया हो तो अगर आपके रामायण में बाल नहीं निकला है तोह यह मत सोचयेह किसी का नहीं निकलेगा , अपने घर में रखी हुए पुराणी रमैया उठके देखिएः उसमें मिलेगा

क्या करे Ramayan मैं निकले हुए बाल का

लोग कह रहे है की इस बाल को पानी में डाल पर चरणामृत की तरह प्रसाद में पीने से कोरोना वायरस जैसी महामारी नहीं फैलेगी।

बता दे कि ये सारा किस्सा एक व्हाट्सएप मेसेज आनेके बाद से शुरू हुआ है। गुना से व्हाट्सअप पर मेसेज आया था जिसमे वर्तमान में चल रही महामारी को रोकने का उपाय सुझाया गया था। भेजने वाले का नाम श्री कृष्णा पंडित शिवदयाल भार्गव पीपल खेड़ी जिला गुना मध्य प्रदेश है।

जिसमे लिखा था आप सभी को सादर जय श्री कृष्णा एवं आप सभी से एक अपील आपके घर में अगर रामचरितमानस है तो इसी समय रामचरितमानस के एक पेज नंबर से और बालकांड के अंतिम पेज इनके बीच में कहीं पर भी एकबाल निकलेगा बारीकी से देखना है उस बाल को एक कटोरी पानी में डाल कर के पूरे घर के सदस्यों के ऊपर उस पानी को छिड़कना है एवं थोड़ा पानी चरणामृत की करें पीना है

इससे कोरोना वायरस का खतरा लगभग दूर हो जाएगा हमारे हिमालय वासी संत जी द्वारा द्वारा हमारे सभी भक्तजनों के और सब के कल्याण के लिए यह संदेश भेजा है इसको मिथ्या ना समझें और हास्य कविता ना समझते हुए गंभीरता से लेकर यह कार्य करें
आप सभी का शुभेच्छु जय श्री कृष्णा पंडित शिवदयाल भार्गव.

आपको विश्वास नहीं होता है इन बातों पे तो Youtube पे ऐसे वीडियो dekh sakte hai

ये हम हैं ख़ुद अज़माया और पे सही है, आप भी हैं ख़ुदा देखिये और तेरी एस पोस्ट पे अपना विचर डे